रेडलर के साथ जेवी (JV) का गठन करेगी स्टील स्ट्रिप व्हील

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी स्टील स्ट्रिप व्हील संयुक्त उपक्रम यानी ज्वाइंट वेंचर (JV) का गठन करेगी। कंपनी यह संयुक्त उपक्रम इजरायल की कंपनी रेडलर टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर बनाएगी।

 इसके लिए कंपनी ने रेडलर टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है। इस संयुक्त उपक्रम के जरिये भारत में बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए मोशन कंट्रोलर का उत्पादन और बिक्री की जाएगी। दोनों कंपनियों ने एमओयू यानी (MoU) समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत दोपहिए, तिपहिए और चार पहिए गाड़ियों के लिए ईवी कंट्रोलर बनाए जाएंगे। दोनों कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करने पर जोर देंगी। इससे ग्राहकों तक पहुंच का दायरा बढ़ेगा। रेडलर के साथ भारत में मौजूदगी कारोबार बढ़ाने में मददगार साबित होगा। रेडलर के साथ समझौता होने से एडवांस टेक्नोलॉजी यानी उन्नत तकनीक की पहुंच आसान होगी। वहीं स्टील स्ट्रिप व्हील ऑटोमोटिव व्हील बनाने के कारोबार में है। वहीं रेडलर सर्वो मोशन कंट्रोल सिस्टम्स के डिजाइन, विकास और उत्पादन से जुड़े कारोबार में है। इसके अलावा कंपनी इंटेलीजेंट सर्किट ब्रेकर्स और बिजली वितरण सिस्टम्स का भी कारोबार करती है।

(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2022)