जुलाई-सितंबर तिमाही में सीमेंस का मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़ा

सीमेंस का जुलाई-सितंबर तिमाही यानी चौथी तिमाही में मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 105.2 फीसदी बढ़कर 663 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी के पीछे रुके हुए ऑपरेशन से हुए 356 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम है। आपको बता दें कि कंपनी अपना वित्त वर्ष अक्टूबर से सितंबर अपनाती है। कंपनी का मौजूदा ऑपरेशन से कुल आय 4,331 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल के समान अवधि की तुलना में 11.7 फीसदी अधिक है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 10.9% बढ़कर 470 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन बिना बदलाव के 11 फीसदी पर बरकरार है। कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के नए ऑर्डर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर ऑर्डर 25 फीसदी बढ़कर 4009 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के पास कुल ऑर्डरबुक 17,183 करोड़ रुपये है। कंपनी के एनर्जी सेगमेंट से आय 4 फीसदी बढ़कर 1631.6 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के स्मार्ट इंफ्रा कारोबार से आय 10 फीसदी बढ़कर 1384.8 करोड़ रुपये हो गया है। वही मोबिलिटी कारोबार से आय में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 397.1 करोड़ रुपये हो गई है। डिजिटल कारोबार से आय में 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी निदेशक के मुताबिक सरकारी और निजी क्षेत्र की ओर से पूंजीगत खर्च में लगातार बढ़ोतरी की उम्मीद है।

 (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2022)