केपीआईटी (KPIT) टेक्नोलॉजी के साथ रेनो ग्रुप का रणनीतिक करार

फ्रांस की ऑटो ग्रुप कंपनी रेनो (Renault) ने केपीआईटी (KPIT) टेक्नोलॉजी के साथ रणनीतिक करार का ऐलान किया है। रेनो ने सॉफ्टवेयर सहयोगी के लिए करार किया है। रेनो ने नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड व्हीकल यानी एसडीवी (SDV) प्लैटफॉर्म के लिए रणनीतिक करार किया है।

 केपीआईटी के पास ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सॉफ्टवेयर का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है।कंपनी के पास कई क्षेत्र के लिए सॉफ्टवेयर मुहैया कराने की क्षमता है। रेनो एसडीवी (SDV) प्लैटफॉर्म विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर रणनीतिक करार और निवेश कर रही है। इससे आने वाले दशकों में कंपनी की वैश्विक वृद्धि को गति मिलेगी। ग्रुप को उम्मीद है कि एसडीवी (SDV) टेक्नोलॉजी प्रोग्राम से गाड़ियों के उत्पादन कार्यक्रम को गति मिलने की उम्मीद है। यह प्रोग्राम 2026 से शुरू होगा। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे सॉफ्टेवयर की अहम भूमिका होती है। दोनों कंपनियां मिलकर एसडीवी टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म विकसित करेगी। केपीआईटी का कारोबार वैश्विक स्तर पर है। कंपनी जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के आधार पर टैलेंट पूल विकसित करेगी। केपीआईटी के सॉफ्टवेयर से विद्युतीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगी। साथ ही रेनो के ग्राहकों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।

(शेयर मंथन 24 नवंबर, 2022)