कल्याण ज्वैलर्स की 2023 में 52 शोरुम खोलने का लक्ष्य

कल्याण ज्वैलर्स विस्तार की योजना बना रही है।इसी को ध्यान में रखकर कंपनी ने 2023 में 52 शोरुम खोलने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी की रिटेल पहुंच बढ़ाने की दिशा में यह कदम है।

 कंपनी 2023 में अपने शोरुम की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करना चाहती है। कंपनी अपने इस विस्तार योजना के तहत मुख्य फोकस गैर दक्षिणी क्षेत्रों में रखना चाहती है जिसका योगदान भारतीय कारोबार में करीब 35 फीसदी का है। कंपनी अपने विस्तार योजना को फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत करेगी। आपको बता दें कि कंपनी एफओसीओ (FOCO) यानी फ्रेंचाइजी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड मॉडल के तहत काम करती है। कंपनी की मौजूदा ऑपरेशंस का दायरा बढ़ाने की योजना है। इसके तहत मेट्रो के अलावा उत्तर, पूर्व और पश्चिमी क्षेत्रों के टियर-2 और टियर-3 शहर शामिल होंगे। जहां तक वैश्विक कारोबार का सवाल है तो वहां पर मांग में तेजी देखने को मिल रही है। मध्य-पूर्व कारोबार में ग्राहकों के सेंटिमेंट में सुधार देखने को मिला है। मध्य-पूर्व क्षेत्रों का कारोबारी आय में कंसो आधार पर 17 फीसदी का योगदान है। कंपनी इन क्षेत्रों में पायलट आधार पर फ्रेंचाइजी मॉडल पर विचार कर रही है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कारोबार के बड़े स्तर पर विस्तार की योजना है। 30 सितंबर 2022 तक कंपनी का मुनाफा 425 करोड़ रुपये रहा है। पिछले 12 महीने में कंपनी की आय करीब 13000 करोड़ रुपये रही है। ज्वैलरी कारोबार अब और संगठित होने की तरफ बढ़ रहा है। कंपनी की विस्तार योजना के जरिए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना मकसद है। कंपनी की 2025 तक गैर दक्षिणी क्षेत्रों से आय बढ़ाकर 50% करने का लक्ष्य जो फिलहाल 35% है।

(शेयर मंथन 08 दिसंबर, 2022)