तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 91.8 फीसदी बढ़ा

 केनरा बैंक के तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफे में 91.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 1502 करोड़ रुपये से बढ़कर 2881.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में 23.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 शुद्ध ब्याज आय 6945 करोड़ रुपये से बढ़कर 8600 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। सकल एनपीए (Gross NPA) 6.37% फीसदी से घटकर 5.89 फीसदी के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (Net NPA) में भी कमी देखने को मिली है और यह 2.19% से घटकर 1.96% के स्तर पर आ गया है। बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) में भी वृद्धि देखी गई है और यह 2.83% से बढ़कर 2.93% हो गया है। जहां तक प्रोविजन का सवाल है तो सालाना आधार पर इसमें 29 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 2705 करोड़ रुपये से घटकर 1920 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 30 फीसदी की कमी आई है और यह 2745 करोड़ रुपये से घटकर 1920 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक के शुद्ध एडवांस में 16.65% फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो तिमाही आधार पर16.55% से बढ़कर 16.72% हो गया है। बैंक ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि रूस के संयुक्त उपक्रम कमर्शियल इंडो बैंक एलएलसी (CIBL) में अपनी हिस्सेदारी अपने सहयोगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 114 करोड़ रुपये में बेचेगी। कमर्शियल इंडो बैंक एलएलसी का गठन 2003 में हुआ था जिसमें एसबीआई (SBI) की हिस्सेदारी 60% जबकि केनरा बैंक की हिस्सेदारी 40% थी। बीएसई (BSE) पर बैंक का शेयर 1.05% गिर कर 319.70 प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2023)