एबी कैपिटल के तीसरी तिमाही में मुनाफे में 5.7 गुना की बढ़ोतरी

एबी कैपिटल ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 5.7 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 576.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3269.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 20.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

कंपनी की आय 5711.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6894 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी का एडजस्टेड मुनाफे में 13.1 फीसदी की गिरावट आई है और यह 576.74 करोड़ रुपये से घटकर 501.1 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के लोन बुक में 47 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी है और यह 72,994 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 13099 करोड़ रुपये का लोन बांटा है। कंपनी के लेंडिंग बुक में भी 40 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 85869 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के लाइफ इंश्योरेंस ग्रॉस प्रीमियम में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 4328 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का वीएनबी (VNB) यानी वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस का मार्जिन 15.5 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस तिमाही में 14 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 4.3 करोड़ हो गई है। कंपनी ने इस तिमाही में 62 नई शाखाएं खोली है। कंपनी के कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर अब 1200 हो गई है।

(शेयर मंथन 2 फरवरी, 2023)