तीसरी तिमाही में यूपीएल का मुनाफा 16.13 फीसदी बढ़ा

कृषि उत्पाद और इससे जुड़े समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी यूपीएल (UPL) यानी यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं।

 कंपनी के मुनाफे में 16.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 936 करोड़ रुपये से बढ़कर 1087 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी को ऑपरेशन से होने वाली आय में 21.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय कंसोलिडेटेड आधार पर 11,297 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,679 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

कंपनी के फसल सुरक्षा के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक फ्रैंक ने कहा कि रियलाइजेशन में बढ़ोतरी हुई है। कृषि कमोडिटी की कीमतों के ऊंचे स्तर पर बने रहने के कारण मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी ग्राहकों से संबंध को मजबूत करने पर निवेश जारी रखेगी। साथ ही किसानों से संवाद बनाए रखने पर भी फोकस होगा। इसके पीछे कंपनी का मकसद एसजी ऐंड ए यानी SG&A (सेलिंग जनरल ऐंड एडमिनिस्ट्रेटिव) को बढ़ावा देना है।

कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 14 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी की प्राथमिकता मुनाफे वाली वृद्धि देना है। वित्त वर्ष 2023 के शुरुआती महीनों में कंपनी का फोसक उच्च क्वालिटी वृद्धि के साथ बेहतर उत्पाद लाने पर था। साथही जरुरत के मुताबिक कंपनी ने कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी को उम्मीद है कि सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफे में 24 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। खासकर अमेरिका में चौथी तिमाही में कृषि से जुड़े केमिकल की मांग मजबूत बनी रहेगी। यूरोप को छोड़कर दूसरे बाजार में कंपनी की वृद्धि दहाई अंक में दर्ज की गई है। लैटिन अमेरिका में 28 फीसदी तो उत्तरी अमेरिका में 30 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज हुई है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 64 फीसदी हिस्सेदारी इन दोनों बाजार का है। भारत में वृद्धि 19 फीसदी रही तो यूरोप में केवल 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्जकी गई है।

(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2023)