कृषि स्टार्टअप Sorted ने कारोबार बढ़ाने के लिए 50 लाख डॉलर जुटाये

ग्राहकों तक गुणवत्तापूर्ण फल और सब्जियों को पहुँचाने के लिए मिल्कबास्केट (Milkbasket) के पूर्व सीईओ अनंत गोयल ने एक कृषि आधारित स्टार्टअप सॉर्टेड (Sorted) की शुरुआत की है। उन्होंने अपने स्टार्टअप कारोबार को बढ़ाने के लिए सीड फंडिंग के रूप में 50 लाख डॉलर की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने कहा कि, नितिन गुप्ता और साहिल मदान सॉर्टेड के सह संस्थापक हैं। प्रौद्योगिकी संचालित एफ एंड वी (फल और सब्जियां) प्लेटफॉर्म ने अब तक अपने मौजूदा बीज दौर में 50 लाख डॉलर से अधिक जुटाए हैं। सॉर्टेड प्रतिस्पर्धी मूल्य पर सीधे किसानों से ग्राहकों तक कॉल, संदेश, ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से उनकी पसंद की गुणवत्ता वाले फल और सब्जियाँ पहुँचाने में मदद करेगा।

सॉर्टेड के संस्थापक और सीईओ अनंत गोयल ने कहा कि भारत द्वारा एफऐंडवी खरीदने के तरीके को बदलने की कोशिश नहीं की जा रही है, बल्कि यह मौजूदा आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रभावित करने वाली अक्षमताओं को दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 9 महीनों में उद्योग के ज्ञात मुद्दों, विशेष रूप से अपव्यय को हल करने के लिए कई पीओसी किए हैं, जबकि विकास और लाभप्रदता के लिए जवाब देते हैं।

(शेयर मंथन, 22 मार्च 2023)