अदाणी पावर ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सा बेचा

अदाणी पावर ने सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड यानी एसपीपीएल (SPPL) में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी अदाणीकॉनेक्स (AdaniConnex) प्राइवेट लिमिटेड को 1556 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर बेची है।

 बीएसई को दी गई जानकारी में कहा गया है कि जिस पार्टी के साथ सौदा किया गया है उसके साथ बाइंडिंग समझौता पत्र पर हस्ताक्षर पहले किया जा चुका है, इसके लिए शेयर खरीद समझौता किया गया है। पिछले साल नवंबर में अदाणी पावर ने 100 फीसदी हिस्सा बिक्री के लिए एमओयू (MoU) यानी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने यह समझौता पत्र अपनी सब्सिडियरी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड यानी एसपीपीएल (SPPL) को अदानीकॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड यानी एसीएक्स (ACX) को बेचने के लिए किया था। सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड यानी एसपीपीएल (SPPL) के 100 फीसदी हिस्से का एंटरप्राइज वैल्यूशन करीब 1,556.5 करोड़ रुपये लगाया गया है। हालाकि इसमें क्लोजिंग तारीख के एडजस्टमेंट के कारण वैल्युएशन की रकम का बदलाव संभव है। एसीएक्स (ACX) एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें अदाणी एंटरप्राइज जो की प्रोमोटर ग्रुप कंपनी है और EdgeConneX (एजकनेक्स) की 50:50 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी विश्वस्तरीय डाटा सेन्टर विकसित करने का काम करती है।साथ ही को-लोकेशन होस्टिंग और एनसिलियरी सर्विसेज भी मुहैया कराती है। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.90% गिर कर 1,740.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। अदाणी पावर का शेयर बीएसई (BSE) पर 4.27% गिर कर 192.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 24 मार्च, 2023)