मुथूट फाइनेंस का चौथी तिमाही में मुनाफा 6% गिरा

मुथूट फाइनेंस ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। मुथूट फाइनेंस के मुनाफे में 6%  की गिरावट आई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 960.3 करोड़ रुपये से घटकर 902.6 करोड़ रुपये हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 7.7% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 1720.1 करोड़ रुपये से घटकर 1853.3 करोड़ रुपये हो गया है।

गोल्ड लोन एसेट में 7.5% की बढ़ोतरी हुई है। गोल्ड लोन एसेट 57531 करोड़ रुपये से 61875 करोड़ रुपये हो गया है। स्टैंडअलोन आधार पर एयूएम (AUM) यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट में 8.8% की वृद्धि हुई है। कंसोलिडेटेड आधार पर एयूएम में 10.9% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने मौजूदा तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट किया है और यह करीब 51850 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा किसी एक तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा ब्याज कमाया है और यह रकम 2677 करोड़ रुपये है। वहीं लोन एसेट में भी अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है और यह 5479 करोड़ रुपये है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 2.58% से बढ़कर 3.79% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 2.31% से बढ़कर 3.4% रह गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 11.86% से बढ़कर 12.26% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 15% वृद्धि का गाइडेंस दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि सब्सडियरीज के जरिए डिस्बसर्मेंट में तेजी आने की उम्मीद है।

 

(शेयर मंथन, 20 मई, 2023)