चौथी तिमाही में अशोक लेलैंड का मुनाफा 5 गुना बढ़ा

व्यावसायिक गाड़ियों का उत्पादन कपरने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने मुनाफे में 5 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का मुनाफा 157.85 करोड़ रुपये से बढ़कर 802.71 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री में जबर्दस्त उछाल से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की आय 9,926.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,202.55 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं चौथी तिमाही में कंपनी के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 9,429.55 करोड़ रुपये से 12,085.5 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 1,361.66 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2022 में 285.45 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2022 के 26,237.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 41,672.6 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने 2.60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।

 अशोक लेलैंड के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज हिन्दुजा ने कहा कि अर्थव्यवस्था से जुड़े मैक्रोइकोनॉमिक कारक व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री के लिए अनुकूल है और साथ ही एंड यूजर्स यानी इसके इस्तेमाल करने वालों की ओर से मांग में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा निर्माण, माइनिंग (खनन), कृषि और सरकार की ओर से आधारभूत ढांचे पर खर्च के लिए बढ़ाई गई राशि से मांग आगे भी बने रहने की उम्मीद है। 

(शेयर मंथन 23 मई,2023)