सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (13 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance), दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), टाइटन (Titan) और कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (782.35) को 820.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 757.00 रुपये रखने के लिए कहा है। दिलीप बिल्डकॉन (484.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 500.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 472.00 रुपये होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (308.05) को 320.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 299.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अपोलो टाइटन (1131.80) को 1160.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1110.00 रुपये का है। उन्होंने कजारिया सेरामिक्स (583.40) को 608.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 565.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 मई 2019)