बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (26 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), अमारा राजा (Amara Raja), आईटीसी (ITC), सीईएससी (CESC) और कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने मनप्पुरम फाइनेंस (141.10) को 148.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 136.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अमारा राजा (614.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 628.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 604.00 रुपये होगा। आईटीसी (278.25) को 284.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 274.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सीईएससी (787.85) को 810.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 768.00 रुपये का है। उन्होंने कर्नाटक बैंक (104.20) को 109.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 101.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 जून 2019)