गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (10 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए रेमंड (Raymond), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), स्टार पेपर (Star Paper), एसबीआई (SBI) और बाटा इंडिया (Bata India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रेमंड (601.85) को 624.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 584.00 रुपये रखने के लिए कहा है। भारती एयरटेल (359.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 375.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 347.00 रुपये होगा। स्टार पेपर (112.10) को 120.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 107.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एसबीआई (260.90) को 270 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 252.00 रुपये का है। उन्होंने बाटा इंडिया (1723.20) को 1765.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1690.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)