शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises), मदरसन सूमी (Motherson Sumi), बीएचईएल (BHEL), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने पिरामल एंटरप्राइजेज (1467.95) को 1,525.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,418.00 रुपये रखने के लिए कहा है। मदरसन सूमी (108.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 114.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 104.00 रुपये होगा। बीएचईएल (44.55) को 47.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 43.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स (138.15) को 148.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 132.00 रुपये का है। उन्होंने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (39.95) को 42.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 38.50 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)