बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (18 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), लिंडे इंडिया (Linde India), कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईटीडी सीमेंटेशन (58.70) को 64 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 55 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (670.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 700 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 650 रुपये होगा। लिंडे इंडिया (923.35) को 960 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 895 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने कल्पतरु पावर (296.95) को 308 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 288 रुपये का है। उन्होंने टाटा मोटर्स (158) का शेयर 167 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 152 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 18 नवंबर 2020)