निफ्टी, इंडसइंड बैंक, अशोक लेलैंड, अदाणी पोर्ट्स, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, फिलिप्स कार्बन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (05 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals), फिलिप्स कार्बन (Phillips Carbon) में खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 14,860-14,885 के दायरे में खरीद कर 14,919-14,970 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 14,819 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि इंडसइंड बैंक को 989-993 के दायरे में खरीद कर 1,000.90-1,011 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 981.20 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में अशोक लेलैंड के लिए सलाह दी है कि इसे 118-119 के दायरे में खरीदें और 119.80-121 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 117.20 रुपये होगा।
अदाणी पोर्ट्स को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 710-730 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 790 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 688 रुपये का है। साथ ही ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को भी इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 478-488 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 525 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 458 रुपये का है।

फिलिप्स कार्बन फार्मास्युटिकल्स को भी इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 197-201 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 219 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 187 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2021)