निफ्टी, अंबुजा सीमेंट्स, यूपीएल बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (24 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement), यूपीएल (UPL) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,935-16,965 के दायरे में बेचें और 16,897-16,851 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 17,006 रुपये होगा। अंबुजा सीमेंट्स के लिए सलाह दी है कि इसे 330-331.50 के दायरे में बेचें और 327.40-324 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 334.10 रुपये होगा।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में यूपीएल के लिए सलाह दी है कि इसे 687-689 के दायरे में बेचें और 681.80-675.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 694.40 रुपये होगा।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2022)