निफ्टी, आईओसी, जुबिलेंट फूडवर्क्स : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (04 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), आईओसी (IOC) और जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।  

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 5,590-15,615 के दायरे में खरीद कर 15,654-15,705 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 5,549 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि आईओसी को 112-113 के दायरे में खरीद कर 113.80-115.20 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 111.20 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में जुबिलेंट फूडवर्क्स के लिए सलाह दी है कि इसे 3,180-3,186 के दायरे में खरीदें और 3,209.80-3,237 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 3,154.80 रुपये होगा।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 जून 2021)