गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (10 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए भारत रेलटेल कॉर्पोरेशन (Railtel Corporation), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India), एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट (SBI Cards & Payment) और एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रेलटेल कॉर्पोरेशन (152.50) को 164 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 144 रुपये पर रखने के लिए कहा है। इंडियाबुल्स हाउसिंग (262.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 275 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 252 रुपये होगा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (124.45) को 132 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 119 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल एसबीआई कार्ड्स ऐंड पेमेंट (1,104.35) को 1,150 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,065 रुपये का है। एलटी फूड्स (75.45) का शेयर 80 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 72 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 जून 2021)