निफ्टी, गोदरेज कंज्यूमर, चोलामंडलम फाइनेंस, गैब्रियल इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (09 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) और चोलामंडलम फाइनेंस (Cholamandalam Finance) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए गैब्रियल इंडिया (Gabriel India), भंसाली इंजीनियरिंग (Bhansali Engineering) में खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,610-15,632 के दायरे में खरीद कर 15,672-15,723 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,568 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि गोदरेज कंज्यूमर को 958-962 के दायरे में खरीद कर 969.40-979 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 950.40 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में चोलामंडलम फाइनेंस के लिए सलाह दी है कि इसे 514-515 के दायरे में खरीदें और 509.60-504.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 519.60 रुपये होगा।
गैब्रियल इंडिया को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 124-127 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 138 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 117 रुपये का है। साथ ही इसने भंसाली इंजीनियरिंग को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 185-190 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 207 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 175 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 जुलाई 2021)