निफ्टी, इंडसइंड बैंक, अपोलो टायर्स, कोल्टे पाटिल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में बुधवार (14 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyre) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए कोल्टे पाटिल (Kolte patil), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) में खरीदारी की सलाह दी है। 

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,740-15,765 के दायरे में खरीद कर 15,803-15,853 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,698 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि इंडसइंड बैंक को 1,055-1,059 के दायरे में खरीद कर 1,066.80-1,077 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,046.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में अपोलो टायर्स के लिए सलाह दी है कि इसे 232.50-233.50 के दायरे में खरीदें और 235.30-237.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 230.70 रुपये होगा।
कोल्टे पाटिल को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 234-240 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 262 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 224 रुपये होगा। साथ ही इसने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को भी 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 402-411 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 450 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 385 रुपये का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 जुलाई 2021)