शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (16 जुलाई) के एकदिनी कारोबार के लिए विप्रो (JM Financial), बिरलासॉफ्ट (Birlasoft), एनएमडीसी (NMDC), वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) और लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने विप्रो (575.90) को 600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 557 रुपये पर रखने के लिए कहा है। बिरलासॉफ्ट (419.35) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 440 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 404 रुपये होगा। एनएमडीसी (172.65) को 177 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 169 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने वेलस्पन कॉर्प (153.85) को 160 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 148 रुपये का है। लार्सन ऐंड टुब्रो (1,609.35) का शेयर 1,650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,578 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2021)