शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (03 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure), ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), टीडी पॉवर सिस्टम्स (TD Power Systems) और पीटीसी इंडिया (PTC India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (167.50) को 177 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 160 रुपये पर रखने के लिए कहा है। ईजी ट्रिप प्लानर्स (482.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 506 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 460 रुपये होगा। इंडिया सीमेंट्स (180.45) को 190 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 174 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने टीडी पॉवर सिस्टम्स (349.40) को 383 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 322 रुपये का है। पीटीसी इंडिया (110.85) का शेयर 120 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 103 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 सितम्बर 2021)