सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (13 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज (Apcotex Industries), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries), मैरिको (Marico) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज (387.10) को 415 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 365 रुपये पर रखने के लिए कहा है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (2,347.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 2,400 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,304 रुपये होगा। ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1,597.90) को 1,640 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,565 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल मैरिको (574.85) को 595 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 558 रुपये का है। भारती एयरटेल (686.15) का शेयर 710 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 665 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 सितम्बर 2021)