शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (18 सितम्बर) के एकदिनी कारोबार के लिए मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), कोल्टे-पाटिल डेवलेपर्स (Kolte-Patil Developers), ईआईडी पेर्री इंडिया (EID Parry India), श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) और गुजरात हेवी केमिकल्स (Gujarat Heavy Chemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने मैक्स हेल्थकेयर (397.65) को 425 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 379 रुपये पर रखने के लिए कहा है। कोल्टे-पाटिल डेवलेपर्स (311.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 330 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 298 रुपये होगा। ईआईडी पेर्री इंडिया (444.40) को 469 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 423 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (1,406.40) को 1,438 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,380 रुपये का है। गुजरात हेवी केमिकल्स (407.10) का शेयर 430 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 388 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 सितम्बर 2021)