गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (25 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), कारबोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal), आरती ड्रग्स (Aarti Drugs), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने जी एंटरटेनमेंट (334.40) को 348 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 323 रुपये पर रखने के लिए कहा है। कारबोरंडम यूनिवर्सल (981.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,020 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 950 रुपये होगा। आरती ड्रग्स (536.35) को 555 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 520 रुपये का है।

राजेश अग्रवाल ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (1,163.75) को 1,180 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,148 रुपये का है। वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (248.40) का शेयर 260 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 260 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2021)