हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला और देवयानी इंटरनेशनल खरीदें, निफ्टी बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने गुरुवार (22 सितंबर) के एकदिनी या इंट्राडे कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) को बेचने और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) एवं सिप्ला (Cipla) को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही, 7 दिनों के लिए इसने देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में निफ्टी का 17651/17602 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 17688-17712 रुपये के दायरे में बेचने और 17752.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
इसने हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की 2605-2608 रुपये के बीच खरीदारी करने, 2633.2/2659.7 रुपये का लक्ष्य रखने और घाटा काटने के लिए 2580.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
सिप्ला के शेयरों के लिए भी ब्रोकिंग फर्म की ओर से खरीदारी का सुझाव है। इसके मुताबिक सिप्ला के शेयरों को 1058-1060 रुपये के बीच खरीद कर 1069.30/1079.80 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 1048.40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 7 दिनों की अवधि के लिए देवयानी इंटरनेशनल के शेयर खरीदने का परामर्श दिया है। निवेशक यह शेयर 192-196 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इस सौदे में 210 रुपये का लक्ष्य रखते हुए घाटा काटने के लिए 186.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगायें।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म और उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2022)