यूनाइटेड ब्रेवरीज और बायोकॉन खरीदें, यूपीएल बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज

रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (29 सितंबर) के एकदिनी (इंट्राडे) कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस जारी की है। इसमें यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries) और बायोकॉन (Biocon) के शेयर खरीदने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा कंपनी ने यूपीएल (UPL) के शेयर बेचने का सुझाव दिया है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज इंट्राडे कारोबार में यूनाइटेड ब्रेवरीज के शेयर 1,676-1,665 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इनके लिए 1,750 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1,643 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की गयी है। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1687 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी का सुझाव है कि बायोकॉन के शेयर 281-279 रुपये के दायरे में खरीदे जा सकते हैं। इन शेयरों के लिए 292 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 276 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गयी है। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 284 रुपये रहा था।
यूपीएल के शेयरों को बेचने का सुझाव दिया गया है। ब्रोकिंग कंपनी ने इन शेयरों के लिए 646 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 669-673 रुपये के बीच बेचने का सुझाव दिया है। इनके लिए 682 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 664 रुपये दर्ज किया गया था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 सितंबर 2022)