निफ्टी, एलऐंडटी इन्फोटेक और जिंदल स्टील खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (29 सितंबर) के एकदिनी (Intraday) कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), लार्सन ऐंड टूब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) और जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & power) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी को 16952-16982 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे के लिए 17017/17069 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 16914.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने लार्सन ऐंड टूब्रो इन्फोटेक के शेयरों में भी खरीदारी करने की सलाह दी है। इन्हें 4552.00-4558.00 के बीच खरीदा जाना चाहिए। इस शेयर के लिए 4599/4647.00 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 4509.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
जिंदल स्टील ऐंड पावर के शेयर 406.20-408.20 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया गया है। इन शेयरों के लिए 411.30/415.40 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 403.20 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म और उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2022)