निफ्टी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (4 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग कंपनी ने आज के इंट्राडे कारोबार के लिए निफ्टी को 17022-17052 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 17087/17138 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 16985.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने टीसीएस के शेयरों में खरीदारी करने का सुझाव दिया है। इन्हें 3004-3008 रुपये के बीच खरीदा जाना चाहिए। इस शेयर के लिए 3035.70/3064 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 2974.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2384-2388 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया गया है। इन शेयरों के लिए 2408/2432 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2361.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की रणनीति अपनानी चाहिए।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव के शेयरों में भी खरीदारी करने की सलाह दी है। इस शेयर को 279-284 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इसके लिए 308 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 267.00 रुपये पर स्टॉप लगाना चाहिए।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म और उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 4 अक्टूबर 2022)