निफ्टी, टाइटन कंपनी और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने गुरुवार (25 मई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation Ltd) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।  

ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18190-18223 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 18257/18307 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18153 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ब्रोकिंग कंपनी ने टाइटन कंपनी के शेयर 2702-2706 रुपये के दायरे में 2738.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2684.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। 

इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर 166.00-166.40 रुपये के दायरे में 168.40 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने का परामर्श दिया गया है। इसमें 164.80 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25आइ मई 2023)