इन्फोसिस (Infosys) खरीदें, निफ्टी (Nifty) बेचें : आईसेक की सलाह

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कहा है कि इस समय वायदा (F&O) कारोबारियों को इन्फोसिस में खरीदारी करके निफ्टी में बिकवाली करनी चाहिए। 

इसने अपनी ताजा रिपोर्ट में इन्फोसिस का जनवरी फ्यूचर 2300-2320 के दायरे में खरीदने और निफ्टी जनवरी फ्यूचर 5950-5970 के दायरे में बेचने की सलाह दी है। इसने कहा है कि हाल में बाजार की स्थितियाँ अनुकूल होने के बावजूद आईटी क्षेत्र के शेयरों में लगातार दबाव बना रहा है। बीते साल भर के दौरान निफ्टी ने आईटी शेयरों की तुलना में 30% बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन अब तिमाही नतीजों का समय करीब आने की वजह से आईसेक को ऐसा लगता है कि आईटी क्षेत्र के दिग्गज शेयरों के बिकवाली सौदे कटेंगे। लिहाजा इसे उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में इन्फोसिस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। 
इसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस समय निफ्टी और इन्फोसिस के भावों का अनुपात 2.57 पर है। यह अनुपात ऊपर चढ़ने का रुझान दिखा रहा था, लेकिन 2.60 से पलट कर नीचे आया है। आईसेक का अनुमान है कि निफ्टी और इन्फोसिस का अनुपात कुछ समय में 2.20 पर आ सकता है। हालाँकि इसने 2.31 का अनुपात मिल जाने को ही अपना लक्ष्य बताया है। मतलब यह है कि जब भी दोनों का अनुपात 2.31 तक आ जाये तो अपने सौदे काट कर इन्फोसिस की खरीद और निफ्टी की बिकवाली की इस रणनीति से बाहर निकला जा सकता है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)