वोल्टास (Voltas) और अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) खरीदें : आनंद राठी

आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज शुक्रवार की तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी अगर 8225-8250 के ऊपर टिका रहता है तो खरीदारी उभरेगी जो इसे 8330 की ओर ले जा सकती है।

वहीं 8330 की अगली महत्वपूर्ण बाधा को पार कर पाने पर बाजार में नयी चाल बनेगी, जो इसे और ऊपरी स्तरों की ओर ले जायेगी। दूसरी ओर 8200 के नीचे फिसलने पर यह 8080-8200 के कारोबारी दायरे में अटक सकता है। तकनीकी सौदों के लिए आनंद राठी ने वोल्टास (Voltas) और अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

- वोल्टास (288) को 282-285 रुपये के बीच खरीदें
- वोल्टास का लक्ष्य 300 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 276 रुपये
- इसने 245-250 के पास कई तलहटियाँ बनायीं
- अब इसका समर्थन स्तर ऊपर खिसक कर 265 पर
- 6-7 हफ्तों के ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद ऊपरी चाल शुरू होने की उम्मीद
- अपार इंडस्ट्रीज (447) को 439-443 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 467 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 428 रुपये
- अपार इंडस्ट्रीज ने पाँच हफ्तों के ठहराव (कंसोलिडेशन) के बाद चढ़ना शुरू किया

ध्यान रखें कि यह ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2015)