इस हफ्ते के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट के पसंदीदा शेयर

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी साप्ताहिक तकनीकी रिपोर्ट में कावेरी सीड (Kaveri Seed), टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons) और अतुल ऑटो (Atul Auto) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

- कावेरी सीड (500.95) को 480-490 के दायरे में खरीदें
- इस सौदे में लक्ष्य 555 रुपये और इससे ऊपर
- घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस 458 रुपये पर रखें
- कावेरी सीड हद से ज्यादा बिकवाली के क्षेत्र में
- साप्ताहिक चार्ट पर एक आधार बना रहा है
- टीटागढ़ वैगन्स (111.75) को 110-112 के दायरे में खरीदें
- इसके चार्ट पर ठहराव (कंसोलिडेशन) के दौर में त्रिकोणीय संरचना बनी
- लक्ष्य 125 रुपये और इससे ऊपर, घाटा काटने का स्तर 104 रुपये
- अतुल ऑटो (481.90) को 475-480 के दायरे में खरीदें
- इसने पिछली तलहटी बचायी, बाधा बन रही रुझान रेखा को पार किया
- लक्ष्य 534 रुपये और ऊपर, घाटा काटने का स्तर 455 रुपये

ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की यह सलाह साप्ताहिक चार्ट के आधार पर तकनीकी सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2015)