जी इंटरटेनमेंट और हिंदुस्तान पेट्रोलियम खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज शुक्रवार को तकनीकी रिपोर्ट में जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation) के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।

- जी एंटरटेनमेंट (391) को 384-388 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 404 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 378 रुपये
- हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (792) को 777-785 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 818 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 764 रुपये रखें

ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 20 नवंबर 2015)