वोल्टास और एनआईआईटी टेक खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज मंगलवार को तकनीकी रिपोर्ट में वोल्टास (Voltas) और एनआईआई टेक (NIIT Tech) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।

- वोल्टास (295) को 287-290 रुपये के बीच खरीदें
- इसका तकनीकी लक्ष्य 304 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 284 रुपये
- एनआईआईटी टेक (596) को 581-587 रुपये के बीच खरीदें
- इस सौदे में 611 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 575 रुपये रखें

ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2015)