कोल इंडिया और ओएनजीसी खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज गुरुवार 10 जून को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में कोल इंडिया (Coal India) और ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।

- कोल इंडिया(313) को 305.00-308.00  रुपये के बीच खरीदें

- इसका तकनीकी लक्ष्य 320.00 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 300.00 रुपये

- ओएनजीसी(221) को 215.00-217.00 रुपये के बीच खरीदें

- इस सौदे में 226.00 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 211.00 रुपये रखें

ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है

(शेयर मंथन, 10 जून 2016)