एलआईसी हाउसिंग और एशियन पेंट्स खरीदें : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज मंगलवार 12 जुलाई को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है।

- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (524) को 513- 518 रुपये के बीच खरीदें

- इसका तकनीकी लक्ष्य 535.00 रुपये, घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 505.00 रुपये

- एशियन पेंट्स (1027) को 1006 -1016 रुपये के बीच खरीदें

-  इस सौदे में 1055.00 रुपये का लक्ष्य, घाटा काटने का स्तर 990.00 रुपये रखें

ध्यान रखें कि ब्रोकिंग फर्म की ये सलाह तकनीकी आधार पर छोटी अवधि के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है

(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2016)