छोटी अवधि में कैडिला हेल्थकेयर, हिंडाल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और एसबीआई खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare), हिंडाल्को (Hindalco), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और एसबीआई (SBI) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि कैडिला हेल्थकेयर (382) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 370-365 रुपये के ऊपर जमे रहने तक और खरीदें। सिमी ने सौदे में छोटी-मध्य अवधि के लिए 395, 399, 405, 410 और 420-425 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी-मध्य अवधि के लिए 355/350 रुपये रखें। हिंडाल्को (245.50) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 234-230 रुपये के ऊपर जमे रहते तक इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए छोटी-मध्य में 254, 260, 266, 272 और 276-80 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी-मध्य अवधि के लिए 225/220 रुपये रखें।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (857) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 845-840 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी-मध्य अवधि में 874, 880, 886 और 895-910 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी-मध्य अवधि के लिए 835/830 रुपये रखें। एसबीआई (266) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 255-250 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 274, 280, 286 और 295-310 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी-मध्य अवधि के लिए 245-240 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 मई 2018)