छोटी अवधि में हिंदुस्तान ऑयल और जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में हिंदुस्तान ऑयल (Hindustan Oil) और जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि हिंदुस्तान ऑयल (127-125) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 120-118 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदें। सिमी ने इस सौदे में 135-137, 141-144 और 150-155 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 115/110 रुपये रखें।
जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (38-37.50) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें, जबकि गिरावट आने पर 37/36 रुपये के मुख्य समर्थन दायरे में और खरीदारी करें। सौदे में 40-42, 46 और 48-52 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 35-34.50 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)