शेयर बाजार में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 98.75 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:53 बजे कंपनी का शेयर 6.95 रुपये यानी 6.53% की कमजोरी के साथ 99.50 रुपये पर है।
कंपनी ने 2012 के लिए आय अनुमान 20% से घटाकर 18% किया है। कंपनी का कहना है कि सैंडी तूफान की वजह से कंपनी की आय 4.5 लाख डॉलर कम रहेगा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 9.2 करोड़ डॉलर आमदनी मिलने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2012)