विप्रो (Wipro) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 392 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में दोपहर 12:13 बजे कंपनी का शेयर 4.75 रुपये यानी 1.25% की मजबूती के साथ 384.30 रुपये पर है।
विप्रो ने सिंगापुर की एफमसीजी कंपनी एलडी वैक्ससन को करीब 14.40 करोड़ डॉलर में खरीदने की घोषणा की है। यह पूरा सौदा नकद में होगा और 2 महीने में हो जायेगा। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2012)