रखें नजर : क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves), टाटा पावर (Tata Power) .........

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) : कंपनी ने कर्मा इंडस्ट्रीज (Karma Industries) के साथ एक समझौता किया है। जिसके तहत कंपनी के कॉम्पेक्ट फ्लयूरोसेंट लैंप्स कारोबार का अधिग्रहण कर लिया गया है।

यह अधिग्रहण लगभग 14.5 करोड़ रुपये में किया गया है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह  10 बजे 0.04% की कमजोरी के साथ यह 116.05 रुपये पर है।
टाटा पावर (Tata Power) : टाटा पावर की सब्सीडियरी कंपनी कॉस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (Coastal Gujarat Power Ltd) ने गुजरात में मुंद्रा पावर संयंत्र की क्षमता को  800मेगावाट से बढ़ा कर 1,600 मेगावाट करने का फैसला किया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 10 बजे 0.75% की कमजोरी के साथ यह 106 रुपये पर है। 
गेल इंडिया (Gail India) : कंपनी गैस शिपिंग कारोबार में प्रवेश करने पर विचार कर रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है. दोपह 10:05 बजे 0.45% की बढ़त के साथ यह 365.40 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन शेयरों पर नजर रखी जा सकती है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2013)