रिलायंस (Reliance) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

नतीजों की खबर के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के शेयर में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 954.80 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में सुबह 10:57 बजे कंपनी का शेयर 3.89% की बढ़त के साथ 933.90 रुपये पर है।
कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2012 की तिमाही के दौरान 5502 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। यह मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 4440 करोड़ रुपये से 24% ज्यादा है। ठीक पिछली तिमाही, यानी कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही के 5376 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 2.3% ज्यादा है। ये नतीजे बाजार के अनुमान के बेहतर रहे हैं। बाजार के विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 5200 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा।
कंपनी का शुद्ध कारोबार (नेट टर्नओवर) 93,886 करोड़ रुपये रहा है, जो ठीक पिछली तिमाही के 90,335 से 3.9% ज्यादा है। कारोबारी साल 2011-12 की तीसरी तिमाही के 90,335 से 10.3% ज्यादा है। कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 9.6 डॉलर प्रति बैरल रहा है। यह 2012-13 की दूसरी तिमाही में 9.5 डॉलर प्रति बैरल था। हालाँकि इस तिमाही के लिए जानकारों का अनुमान 8.5-9.0 डॉलर प्रति बैरल का था। इस लिहाज से जीआरएम भी अनुमान से बेहतर कहा जा सकता है। अक्टूबर-दिसंबर 2012 में कंपनी का ईपीएस (बेसिक) बढ़ कर 17.0 रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 13.6 रुपये रहा था।
रिफाइनिंग कारोबार में कंपनी की तिमाही आमदनी 86,641 करोड़ रुपये रही है, जो ठीक पिछली तिमाही के 83,878 करोड़ रुपये से 3.3% ज्यादा है। 2011-12 की दूसरी तिमाही के 76,738 करोड़ रुपये से 13% ज्यादा है। कंपनी के तेल-गैस खनन कारोबार की आमदनी 1,921 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 23.4% की गिरावट आयी है, जबकि साल-दर-साल 32.2% की कमी आयी है। पेट्रोकेमिकल कारोबार में कंपनी की आमदनी साल-दर-साल 11.5% बढ़ कर 22,053 करोड़ रुपये रही है। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 0.02% कमी आयी है। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2013)