एमऐंडएम फाइनेंशियल (M&M Financial) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में महिंद्रा ऐंड महिद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 285 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी बढ़त में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:39 बजे 1.36% की बढ़त के साथ यह 282.85 रुपये पर है।
कंपनी के बारे में खबर है कि उसकी 3 साल के बॉन्ड के जरिये 25 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2013)