आर सिस्टम्स (R Systems) : शेयर उप-विभाजन को मंजूरी

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल (R Systems International) के निदेशक मंडल ने शेयर उप-विभाजन को मंजूरी दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक कल हुई। इसमें कंपनी के 10 रुपये मूल कीमत के शेयरों को 1 रुपये कीमत के इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित करने का फैसला लिया गया। 
शेयर बाजार में आर सिस्टम्स के शेयर भाव में शुक्रवार को हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 353 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी कमजोरी में कमी आयी। बीएसई में यह 0.06% की कमजोरी के साथ 352.80 रुपये बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2013)