शेयर बाजार में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 111.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। सुबह 11:05 बजे यह 2.74% की बढ़त के साथ 108.85 रुपये पर है।
खबर है कि स्विस फाइनेंस कॉर्परेशन ने कंपनी के 84,689 शेयर 106.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं, जबकि कंपनी ने 105.9 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपोलो टायर्स के 44.14 लाख शेयर बेचे भी हैं। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)