आईएसजीईसी (ISGEC) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग (ISGEC Heavy Engineering) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया। यह 5.00% की मजबूती के साथ 891.55 रुपये पर है। 

खबर है कि 18 जनवरी को आईएसजीईसी की बोर्ड निदेशकों की बैठक में कंपनी के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) को मंजूरी के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)