मोजर बेयर (Moser Baer) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में मोजर बेयर (Moser Baer) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया। यह 4.91% की बढ़त के साथ 8.33 रुपये पर चला गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:52 बजे 4.41% की तेजी के साथ 8.29 रुपये पर है।

खबर है कि मोजर बेयर की सब्सीडियरी कंपनी ने रिकॉर्ड 39 दिनों में 32.3 मेगावॉट सौर फार्म की कमिशनिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। (शेयर मंथन, 18 जून 2014)